क्वालालंपुर: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर मलेशिया ओपन में खत्म हो गया है। क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर से जीत हासिल करने वाले सिंधु को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। चीन की वांग ही यी ने सीधे गेम में सिंधु को 21-16, 21-15 से हराया। वांग इस समय महिला सिंगल्स में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ पीवी सिंधु रैंकिंग में 18 नंबर पर चल रही हैं। सिंधु की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
पीवी सिंधु और वांग के बीच दोनों ही गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में एक समय मुकाबला 14-14 की बराबरी पर था। हालांकि इसके बाद सिंधु ने कई अनफोर्ड एरर किए। वांग ने इसका फायदा उठाते हुए गेम को 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में एक समय सिंधु 11-6 से आगे चल रही थीं। लेकिन अंत में वांग ने गेम को अपने नाम करते हुए मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली। इस दौरान उन्होंने लगातार 9 पॉइंट जीते।



