Spread the love

साल 2024 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डंका अभी भी बज रहा है। इस मूवी का 16 जनवरी को जापान में प्रीमियर हुआ। इस मौके पर एक्टर के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आईं। और उन्होंने इंस्टाग्राम पर वहां की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर कीं। इसके साथ ही लंबा-चौड़ा एक कैप्शन भी लिखा। वहां के लोगों का आभार जताया।

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक फोटो पोस्ट की है, जहां वह टेबल पर रखे कई सारे लेटर्स को पढ़ रही हैं, जो उनके चाहनेवालों ने भेजे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं एक दिन के लिए जापान गई थी और सिर्फ एक दिन में जितना भी प्यार मिला, वो दिल को छू लेने वाला था। मुझे यहां कई सारे लेटर्स और बहुत सारे गिफ्ट्स मिले। और मैंने वो सभी पढ़े। सभी गिफ्ट्स को घर ले आई। मैं बता नहीं सकती कि मैं ये सब देखकर मैं कितनी ज्यादा भावुक हो गई। इस प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया जापान। आई लव यू और मैं दोबारा आने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। लेकिन अगरी बार मैं लंबे वक्त के लिए आऊंगी। मैं वादा करती हूं। और मैं आपसे ये भी वादा करती हूं कि मैं जापान आने पर ज्यादा जापानी सीखने की कोशिश करूंगी।’

जापान के फैंस पर रश्मिका मंदाना ने प्यार बरसाया

इसके अलावा, राखा ने कुछ फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट किए, जिसमें वह अल्लू अर्जुन समेत फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा, ‘जापान, आप हमेशा मेरे दिल को खुशी से भर देते हो। यहां का प्यार, अपनापन, लोगों का हुजुम, कभी नहीं बदलता। जब भी मैं यहां आती हूं, तो जाते वक्त और भी कृतज्ञता लेकर जाती हूं।’

टोक्यो गई थीं रश्मिका मंदाना

इससे पहले रश्मिका ने टोक्यो में हुए प्रमोशनल इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इन तस्वीरों में वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ का मशहूर पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘थैंक यू, टोक्यो।’ जब फिल्म के जापान में रिलीज की घोषणा हुई थी, तब रश्मिका ने फिल्म का जापानी ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने जापानी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए लिखा कि ‘पुष्पा’ अब पूरी दुनिया में अपनी आग फैला रही है।