जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में विद्युत उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आज अकलतरा संभाग के ग्राम अकलतरा, रसेड़ा, खरौद एवं पामगढ़ में जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को सोलर रूफटॉप लगाने की प्रक्रिया, लाभ एवं आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यपालन अभियंता आर. के. चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को विद्युत आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 1,08,000 तक की प्रोत्साहन राशि (सब्सिडी) प्रदान की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं का आर्थिक बोझ कम होगा तथा बिजली बिल में भी भारी कमी आएगी। बैंक के माध्यम से सोलर रूफटॉप हेतु ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। 3 किलोवाट क्षमता का सोलर संयंत्र लगभग 300 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 50 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है तथा कम खपत की स्थिति में बिजली बिल शून्य भी हो सकता है। योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आवेदन प्रक्रिया, सब्सिडी, लोन एवं तकनीकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अब तक अकलतरा संभाग में 79 सोलर रूफटॉप कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 60 उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त हो चुका है। शिविर में ग्राम रसड़ा की सरपंच जानकी देवी, मनीष महेश निर्मलकर, मनोज नेताम, अकलतरा से शरद शर्मा, विजय कुमार सिंघानिया, रूपेण ढहरिया, पामगढ़ से राजकुमार साहू, रमेश कुमार संडे, रोहित कुमार, ग्राम खरौद से शिवकुमार यादव, प्रदीप थवाईत, बलराम आदित्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोलर वेंडर शारदा कंस्ट्रक्शन, ग्रीन एनर्जी, दुर्गेश सोलर, पियूष देवांगन, मनोज खरे आदि का विशेष सहयोग रहा।