ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को इटली के सिसिली में एक हाई-प्रोफाइल बुलगारी इवेंट में हिस्सा लिया। फैशन से भरी रात में कई इंटरनेशनल हस्तियां भी नजर आईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी ग्लैमरस जर्नी की झलक दिखाई, जिसमें शानदार आउटफिट, खूबसूरत व्यू और लजीज इतालवी खाना शामिल था। हालांकि, इस चकाचौंध के बीच फैंस की पैनी नजर ने कुछ नोटिस कर लिया, जो तुरंत ही ऑनलाइन मुद्दा बन गया।
Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें सिट-डाउन डिनर के दौरान का क्लोज-अप शॉट देखने को मिला। इसमें उनके प्लेस कार्ड पर एक गलत स्पेलिंग लिखी हुई थी। सही स्पेलिंग की जगह, ‘परियंका चोपड़ा जोनास’ (Pryianka Chopra Jonas) लिखा हुआ था।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
प्रियंका की अपकमिंग मूवीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास ‘हेड्स ऑफ स्टेट’, ‘द ब्लफ’ और एसएस राजामौली की महेश बाबू के साथ अगली फिल्म जैसे कई प्रोजेक्ट हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो वह ‘कृष 4’ में भी नजर आएंगी, जिसे ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे।



