वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का क्रेडिट खुद को दिया है। शनिवार को ट्रंप ने कहा कि उनके दखल से दोनों परमाणु हथियार वाले पड़ोसियों के बीच युद्ध टल गया और लाखों लोगों की जान बच गई। ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भी जिक्र किया और कहा कि शहबाज शरीफ ने तनाव कम करने के लिए उन्हें निजी तौर पर शुक्रिया कहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति दर्जनों पर दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल मई में हुए सैन्य टकराव को रुकवाया था। हालांकि, भारत ने लगातार कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम में किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं थी।
शहबाज शरीफ ने कहा था थैंकयू
एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, ‘एक साल में हमने आठ शांति समझौते किए। मध्य पूर्व में शांति है। हमने दो न्यूक्लियर देशों, भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कम से कम 1 करोड़ लोगों को बचाया। यह कमाल था।’
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव
पिछले साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को सजा देने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इनमें बहावलपुर और मुरीदके में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बड़े अड्डे भी शामिल थे।
पाकिस्तान ने की थी युद्धविराम की मांग
भारत के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन और मिसाइल हमले किए जिसके बाद सैन्य टकराव शुरू हो गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया और उसके चीनी एयर डिफेंस को भेद दिया था। भारतीय अधिकारियो के अनुसार, 10 मई को पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) ने अपने भारतीय समकक्ष से संपर्क किया और दुश्मनी खत्म करने की बात कही। इसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी।



