Spread the love

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की ये मुलाकात लंदन में हुई है। बैठक के बाद जारी बयान में बांग्लादेश की सियासी खींचतान खत्म होने के संकेत मिले हैं। यूनुस ने खालिदा जिया के बेटे तारिक के साथ बैठक के बाद कहा कि बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में चुनाव कराए जाएंगे। बांग्लादेश में आम चुनाव का मुद्दा ना सिर्फ बीएनपी और यूनुस सरकार बल्कि यूनुस और सेना के बीच भी तनातनी की वजह बना हुआ है। मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक के बाद तारिक रहमान की 16 साल बाद बांग्लादेश वापसी की संभावना बनी है।

मोहम्मद यूनुस और तारिक रहमान की लंदन में महत्वपूर्ण बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘मुख्य सलाहकार (यूनुस) ने घोषणा की है कि चुनाव अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह में होंगे। अगर सभी तैयारियां पूरी हो जाती हैं तो रमजान की शुरुआत से एक सप्ताह पहले (15 फरवरी तक) भी चुनाव कराए जा सकते हैं।