न्यूयॉर्क: नाटो महासचिव मार्क रुट्टे ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान, यूक्रेन युद्ध पर रूस की रणनीति को लेकर सीधी बातचीत की है। रुट्टे के मुताबिक, मोदी ने पुतिन से यह जानना चाहा कि रूस की आगे की योजना क्या है, खासकर उस समय जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगा दिया है।
सीएनएन से बातचीत के दौरान नाटो चीफ रुट्टे ने कहा कि "दिल्ली, व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर रही है और नरेंद्र मोदी पूछ रहे हैं कि मैं आपका समर्थन करता हूं, लेकिन क्या आप मुझे रणनीति समझा सकते हैं, क्योंकि मुझ पर 50% टैरिफ लगा है? राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते हैं, उसे लागू कर रहे हैं।" आपको बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है और उसका कहना है कि भारत, रूस से कच्चे तेल का आयात कर यूक्रेन युद्ध को जारी रखने में रूस की मदद कर रहा है।
नाटो चीफ मार्क रूट्टे ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का रूस पर बड़ा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "दिल्ली, व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर रही है।" उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुतिन से "रणनीति समझाने" के लिए कह रहे हैं, क्योंकि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। नाटो प्रमुख ने आगे कहा, "भारत पर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का रूस पर बड़ा असर पड़ रहा है।" नाटो चीफ के इस बयान पर फिलहाल भारतीय या रूसी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह बातचीत गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में रूस के शीर्ष राजनयिक की तरफ से दिए गए भाषण के कुछ घंटों बाद हुई है, जिसमें उन्होंने नाटो और यूरोपीय संघ पर यूक्रेन का इस्तेमाल करके उनके देश के खिलाफ "असली युद्ध" छेड़ने का आरोप लगाया था।