वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने खुलासा करते हुए कहा है कि मोदी और ट्रंप के बीच झगड़ा करवाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा है कि वाइट हाउस में ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने एक बार प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच झगड़ा करवाने की कोशिश की थी। उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि "डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच झगड़ा शुरू करवाने की कोशिश की थी।"
इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि यह ए
क दिखावा है जिसे तब तक सुरक्षित रूप से नजरअंदाज किया जा सकता है जब तक "दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता से जुड़े असली वार्ताकार बैठ नहीं जाते"। उन्होंने कहा कि भारत "सोशल मीडिया में धमकियों और शोर-शराबे से दूर रहकर कड़ी मेहनत कर सकता है और देख सकता है कि क्या हम ट्रेड डील को लेकर किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं।" उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ये मुद्दे आसानी से या जल्दी सुलझ जाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि दोनों पक्षों में सद्भावना होगी, और इसी से इस पर काम करने का प्रयास किया जा सकता है।"
पीटर नवारो ने की थी मोदी-ट्रंप में झगड़ा लगाने की कोशिश
जॉन बोल्टन, डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कुछ समय के लिए अमेरिका के NSA थे। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि "पीटर नवारो उस बैठक में लगातार भारत की कथित "अनुचित व्यापार नीतियों" की शिकायत कर रहे थे, जबकि उस समय उम्मीद थी कि दोनों नेता रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जैसे चीन से निपटना और सदी की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों पर बातचीत।" बोल्टन ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर आप पीटर को अकेले कमरे में छोड़ दें और एक घंटे बाद लौटें, तो पाएंगे कि वह खुद से ही बहस कर रहा होगा।”
जॉन बोल्टन, डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कुछ समय के लिए अमेरिका के NSA थे। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि "पीटर नवारो उस बैठक में लगातार भारत की कथित "अनुचित व्यापार नीतियों" की शिकायत कर रहे थे, जबकि उस समय उम्मीद थी कि दोनों नेता रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जैसे चीन से निपटना और सदी की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों पर बातचीत।" बोल्टन ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर आप पीटर को अकेले कमरे में छोड़ दें और एक घंटे बाद लौटें, तो पाएंगे कि वह खुद से ही बहस कर रहा होगा।”