Spread the love

सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में लेटेस्ट एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल चुडासमा ने अमल मलिक पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप मढ़ दिया। नेहल ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया और फूटकर रोने लगीं। अमल ने उनसे माफी भी मांगी, लेकिन नेहल ने बात करने से इनकार कर दिया। अमल ने भी घरवालों को सफाई दी और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। वो भी काफी मायूस हो गए। अब सोशल मीडिया उनके सपोर्ट में उतर आया है।

Bigg Boss 19 में बीते एपिसोड में दिखाया गया कि घर में नए कैप्टन के लिए टास्क हो रहा है। घरवालों को दो ग्रुप में बांटा गया। टीम रेड और टीम ब्लू। टास्क में ब्लैक बोर्ड पर दूसरी टीम को लिखना था और विरोधी टीम को उसे मिटाना था।

नेहल ने अमल पर लगाया आरोप

इसी टास्क के दौरान नेहल ब्लैक बोर्ड पर लिख रही थीं और अमल उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे। पर नेहल ने उनसे कहा कि उनका हाथ कहीं और जा रहा है। ये सुनते ही अमल तुरंत हट गए और कहा कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया है। पर नेहल ने इस मुद्दे को बड़ा बना दिया और अमल पर सीधे-सीधे आरोप लगा दिया। पर लोगों को नेहल का ये आरोप बेबुनियाद लग रहा है।

नेहल की हो रही है किरकिरी

यूजर्स नेहल पर ‘वुमन कार्ड’ खेलने का आरोप लगा रहे हैं। कुछ ने दावा किया कि अमल ने कुछ भी गलत नहीं किया है, बस गलती से उन्हें धक्का दे दिया। कुछ ने नेहल को बेवजह मुद्दा बनाने के लिए भी फटकार लगाई है। वो अमल के कंधे पर भी बैठ गई थीं, इसको लेकर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

वुमन कार्ड खेल रही है नेहल

एक यूजर ने लिखा, ‘भाई ने तो कुछ भी नहीं किया, लेकिन #NehalChudasama रोने लगी। अमल पर बदतमीजी का आरोप लगाने लगी। उसकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उसने कई बार माफी मांगी। वुमन/विक्टिम कार्ड ऐसे खेल रही है जैसे कोई स्ट्रैटजी हो।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरी राय में नेहल बिग बॉस के इतिहास की सबसे बेकार फीमेल कंटेस्टेंट है।’ एक और ने कहा, ‘सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा है। कल अमल मलिक बिल्कुल सही था।’