स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टेलीविज़न पर एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी वीरानी की भूमिका से हर दिल में अपनी जगह बनाई और छोटे पर्दे के सफल सितारों में शामिल हो गईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह साल 1998 की मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट भी थीं ? सोशल मीडिया पर उन्हीं दिनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मृति ईरानी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रैम्प वॉक करती दिख रही हैं।
इस वीडियो में जहां स्मृति रैम्प पर नजर आ रही हैं, वहीं बैकग्राउंड से उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें वो अपना परिचय दे रही हैं। इसमें वो अपना नाम, उम्र, (21 साल), लंबाई बताते हुए इंडिया के कल्चर के बारे में बातें करती सुनाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं लगातार इसपर कॉमेंट भी कर रहे हैं।



