Spread the love

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों उनके जन्मदिन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों ने दावा किया कि वो नशे में झूमते दिख रहे हैं। उनके साथ मांग में सिंदूर भरे एक महिला भी थी, जिसको लेकर अफवाह उड़ी कि वो उनकी तीसरी बीवी हैं। खैर। अब पवन सिंह फिर चर्चा में हैं। उनके कुछ वीडियोज सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि वो लखनऊ में थे। जहां लड़ाई भी हुई और एक महिला को उन्होंने अपनी मां की बहू भी बताया।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पवन सिंह कह रहे हैं, ‘मेरी मां की ये बहू है। मेरा बेटा है। कितनी खुशी की बात है कि मेरा बच्चा गया, अम्मा से मिला। तो सिर्फ और सिर्फ अम्मा की सेवा कर रही है।’

यूजर्स बोले- बुरे समय आ गया है

इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने हंसते हुए कहा, ‘फिर चढ़ा लिय का महाराज।’ दूसरे ने बोला, ‘भाई जी आप इस तरह के हरकत करते हो तो हम सभी फैंस को बहुत ही तकलीफ होता है। अकसर आप पीकर स्टेज पर कुछ उल्टा-पुल्टा काम कर देते हो।’ एक और ने कहा, ‘पवन भैया आप का बुरा समय आ गया है।’ तीसरे ने कहा, ‘मार मार के टाईट बा पौवा।’ उस महिला का जिक्र करते हुए यूजर ने बोला, ‘एक बार अपनी मां का बहू बन रहा है और एक बार बोल रहा है मेरा बेटा है मेरा बच्चा है का का बोलबा भाई तू।’

पवन सिंह की तीसरी बीवी?

पवन सिंह के साथ अक्सर नजर आने वाली उस महिला का नाम महिमा सिंह है। उनके इंस्टाग्राम पर सारे पोस्ट पवन सिंह से ही जुड़े हैं। हालांकि, दोनों ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं। मालूम हो कि इससे पहले पवन सिंह की दो शादी हो चुकी है। पहली बीवी ने सुसाइड कर लिया था और दूसरी बीवी ज्योति सिंह से उनका तलाक केस कोर्ट में है।