एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला तो हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन पराग त्यागी उनके परिवार का पूरा ख्याल रख रहे हैं। अगस्त महीने में उन्होंने पत्नी की अधूरी इच्छा पूरी करने के साथ-साथ सास का जन्मदिन और अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। उससे जुड़ा पोस्ट शेयर किया था। उसके बाद बप्पा को भी घर ले आए थे। अब उन्होंने ससुरजी का जन्मदिन मनाया है और उससे जुड़ा एक इमोशनल पोस्ट किया है।
पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर शेफाली जरीवाला के पिता के साथ एक रील शेयर की है। इसमें वह ससुर के कंधे पर हाथ रखे हुए बैठे हैं और पत्नी का सीने पर बनाया हुआ टैटू दिखा रहे हैं। इसके बाद एक फोटो है, जहां पर एक्ट्रेस के पिता, दामाद के सीने को चूम रहते दिख रहे हैं, जहां उनकी बेटी की फोटो बनी है। इस रील में शेफाली की मां भी दिख रही हैं, जो बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल थीं।
पराग त्यागी ने मनाया शेफाली के पिता का जन्मदिन
पराग त्यागी ने कैप्शन में लिखा, ‘शेफू की तरफ से हैप्पी बर्थडे डैड। मैं हमेशा आपके साथ हूं डैड। आपको बहुत सारा प्यार। आपकी शैफू।’ इस पोस्ट पर लोगों ने रिेएक्ट किया। एक ने लिखा, ‘शेफाली हमेशा तुम्हारे पास है।’ एक ने लिखा, ‘पति हो तो आप जैसा। सच में शेफाली बहुत लकी थी।’ बता दें कि इसके पहले 11 अगस्त को एक्टर ने सास के जन्मदिन पर भी ऐसा ही पोस्ट किया था, और शेफाली की तरफ से मां को बधाई दी थी।
शेफाली जरीवाला की मौत कब हुई?
शेफाली जरीवाला का 27 जून, 2025 को निधन हो गया था। वह घर पर थीं, जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके यूं अचानक जाने से पराग त्यागी ही नहीं, एक्ट्रेस के माता-पिता बुरी तरह टूट गए थे। एक्ट्रेस को बेटी चाहिए थी। वह उसे गोद लेना चाहती थीं। लेकिन ये सपना अधूरा रह गया था। मगर एक्टर ने उनके नाम से एक फाउंडेशन शुरू किया और उसके जरिए बेटियों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया।



