भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद इसकी घोषणा की।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंत के दाहिने पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा है और डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा। हालांकि, इसको लेकर BCCI की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।
पंत कैसे चोटिल हुए
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में पंत चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स की धीमी यॉर्कर पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते पर जा लगी।
इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। पंत दर्द से कराहते नजर आए। फिजियो ने मैदान पर उनकी जांच की और उनके पैर में सूजन देखी गई। जूता खोलने पर दर्द बढ़ने के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उस समय पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी।
दूसरे दिन पंत की बल्लेबाजी
दूसरे दिन पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने भारत को 350 रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के पूरे किए और वीरेंद्र सहवाग (90 छक्के) के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने रोहित शर्मा (88 छक्के) को भी पीछे छोड़ा।
पंत का सीरीज में प्रदर्शन
पंत का इस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 68.42 की औसत और 77.63 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पहले भी हो चुके हैं चोटिल
यह पहला मौका नहीं है जब पंत चोटिल हुए हैं। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी। उस चोट से उबरकर उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी की थी।
नीतीश रेड्डी भी बाहर
पंत से पहले नीतीश रेड्डी भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। रेड्डी को 20 जुलाई को जिम में अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी।
नारायण जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
तमिलनाडु के 24 दिसंबर 1995 को जन्मे नारायण जगदीशन ने अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
29 वर्षीय बल्लेबाज ने 52 प्रथम श्रेणी मैचों में 3373 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, 64 लिस्ट-ए मैचों में उनके 2728 रन और 66 टी20 मैचों में 1475 रन दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज जगदीशन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 13 मैचों में 162 रन बनाए हैं।