अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में रिंकी का रोल करने वाली सानविका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मनोरंजन जगत की ऑफ-स्क्रीन सच्चाई की एक झलक दिखाई गई। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने सम्मान न मिलने के बारे में खुलकर बात की। सानविका की इंस्टा स्टोरी हर तरफ वायरल हो गई है।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सानविका ने लिखा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर होती या शायद बहुत तगड़े बैकग्राउंड से होती, तो चीजें शायद आसान होतीं, सम्मान मिलता और समान व्यवहार किया जाता। संघर्ष कम होता। डटे रहो।’ उनका यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



