Spread the love

रावलपिंडी:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने धीरे-धीरे फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए हैं। बाबर ने पाकिस्तान में खेली जा रही तीन देशों की टी20 सीरीज में रविवार रात को जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस सीरीज में तीसरी टीम श्रीलंका है। बाबर ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 52 गेंद में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेलकर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में विराट कोहली के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। हालांकि 50+ स्कोर के मामले में 3 टी20 इंटरनेशनल शतक लगा चुके बाबर पहले ही विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं।

विराट के बराबर, फिर भी उनसे बहुत पीछे बाबर

31 साल के बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 38वीं बार फिफ्टी लगाकर विराट कोहली की बराबरी की है। 36 साल के विराट के नाम पर भी 38 फिफ्टी ही टी20 इंटरनेशनल में दर्ज हैं। भले ही बाबर ने विराट की बराबरी कर ली है, लेकिन एक मायने में वे विराट से इस कारनामे को करने में पीछे रहे हैं। बाबर ने 134 मैच की 127वीं पारी में 38वीं फिफ्टी लगाई है, जबकि विराट ने 125 मैच की 117वीं पारी में यह कारनामा दर्ज कर लिया था।

रोहित शर्मा है लिस्ट में तीसरे नंबर पर

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 159 मैच की 151 पारी में 32 फिफ्टी लगाई हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसके चलते बाबर आजम अगली बार 50+ स्कोर बनाते ही इस रिकॉर्ड पर पूरी तरह अपना नाम लिख लेंगे।

टॉप-5 में ये दो नाम भी हैं शामिल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बाबर आजम के साथी मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद चौथे नंबर पर हैं। रिजवान ने 106 मैच की 93 पारी में 30 फिफ्टी लगाई हैं। लिस्ट में पांचवां नंबर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर का है, जिन्होंने रिटायरमेंट से पहले 110 मैच की 110 पारी में 28 फिफ्टी स्कोर बनाए थे।