Spread the love

दुबई: भारतीय टीम ने एशिया कप के महामुकाबले में न केवल पाकिस्तान को हराया, बल्कि उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ा दीं। पाकिस्तानी खिलाड़ी लाइन लगाकर खड़े थे इस उम्मीद में की भारतीय टीम उनसे हाथ मिलाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने लाइन लगाकर सभी से हाथ मिलाया था। यहां भी वह चाहते थे कि भारतीय कप्तान से हाथ मिला लें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूर्यकुमार यादव ने न केवल टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया, बल्कि मैच में 25 गेंद रहते जीत के बाद भी हाथ नहीं मिलाया।

इस बात से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा इतना तिलमिला गए कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए भी नहीं गए। अब रिपोर्ट है कि पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से भारत की शिकायत की है। एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष कौन है यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए। दरअसल, एसीसी का अध्यक्ष भी पाकिस्तान का होम मिनिस्टर मोहसिन नकवी ही है। यानी, पाकिस्तान ने एक पाकिस्तानी से ही भारत की शिकायत की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार देर रात जारी किए गए एक बयान में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की सात विकेट से जीत के बाद भारतीय टीम के व्यवहार को ‘खेल भावना के अनुरूप नहीं’ करार दिया। पीसीबी के बयान में कहा गया, ‘टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के प्रति अनुचित और खेल के खिलाफ माना गया। इसके विरोध में हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं भेजा।’
यह संबंध में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा था कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का निर्णय अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का उनका तरीका है। कश्मीर में हुए कायराना हमले और उसके बाद मई में सीमा पार आतंकी ढांचे पर भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने थीं। यह मुकाबला एकतरफा रहा और भारत ने पाकिस्तान को खेल के हर विभाग में मात दी।
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फेंस में दावा किया था कि उसके खिलाड़ी भारतीय टीम से हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी ने तवज्जो नहीं दी। हालांकि, यह बात भी समझ से परे है कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद नहीं थे। यह अजीब था, क्योंकि हाथ मिलाने से इससे कोई कनेक्शन नहीं है।