रायपुर, 1 जनवरी को यानी आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय में अहम बैठक करने जा रहे हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री मंत्रालय के पांचवें फ्लोर पर बने नवनिर्मित ऑडिटोरियम में सुबह 11.30 बजे सभी अफसरों के साथ बैठक करेंगे।
इसमें सभी सचिवों के अलावा विभागाध्यक्ष, निदेशक और एमडी भी शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी संक्षिप्त सूचना में बताया गया कि इस विचार-विमर्श में शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी।
समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध
विभाग ने स्पष्ट किया कि यह संवाद कार्यक्रम शासन की नीतियों और योजनाओं को और अधिक प्रभावी व परिणामोन्मुखी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सूचना में अफसरों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित हों।
यह बैठक न केवल शासन के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को तय करने में अहम भूमिका निभाएगी, बल्कि आगामी साल में विभागीय कार्यों की गति और गुणवत्ता बढ़ाने में भी सहायक होगी।
बैठक से समन्वय और क्रियान्वयन में सुधार की उम्मीद
विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की बैठकें अफसरों और मुख्यमंत्री के बीच विचार-विमर्श को सुदृढ़ करती हैं और नीतियों के क्रियान्वयन में स्पष्टता लाती हैं। पिछली बैठकों के अनुभव के अनुसार, इस संवाद कार्यक्रम से विभागीय समन्वय बेहतर हुआ है और योजनाओं के परिणामों में भी सुधार देखा गया है।
आगामी वर्ष की कार्ययोजना और लक्ष्यों पर चर्चा
इस प्रकार, आज की बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी और विभागाध्यक्ष शामिल होकर आगामी वर्ष के शासन लक्ष्यों को सुनिश्चित करेंगे और अपने विभागों की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।



