Spread the love

नई दिल्‍ली: कर्नाटक की मशहूर सहकारी दूध उत्पादक कंपनी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) अब उत्तर भारत में भी अपने दूध और दूध उत्पादों को उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने अपने ब्रांड ‘नंदिनी’ के शुद्ध दूध को पहले ही दक्षिण भारत में लोकप्रिय बना दिया है। नंदिनी दूध उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। केएमएफ अपने ब्रांड को उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय बनाने के लिए ‘हर घर नंदिनी’ अभियान भी चला रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक मजबूत संबंध बने। दिलचस्‍प यह है कि जिस दिन कंपनी ने उत्‍तर भारत में एंट्री का ऐलान किया, उसी दिन कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर और दही की कीमत में 4 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी को मंजूरी दी।