Spread the love

सुकमा। कलेक्टर  अमित कुमार के निर्देशन एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी  शिवदास नेताम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोंगपाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण केंद्र “मिशन शक्ति“, “मिशन वात्सल्य“ और आईसीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा, सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना था। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में बेटियों के सामाजिक और मानसिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों ने किशोरियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पोषण एवं आयरन युक्त आहार के महत्व को समझाया। बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें “गुड टच-बैड टच“, पोक्सो अधिनियम और महिला सशक्तिकरण केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि छात्राएं स्वयं को सुरक्षित और आत्मविश्वासी महसूस कर सकें।

सशक्तिकरण के इस अभियान में “बाल विवाह मुक्त भारत“ के अंतर्गत उपस्थित सभी जनों को शपथ दिलाई गई और छात्राओं को भविष्य निर्माण हेतु करियर गाइडेंस भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र से जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती दीपिका सिंह, वित्तीय साक्षरता समन्वयक  प्रदीप मण्डल, मिशन समन्वयक  अमित कुमार मरावी, सुपरवाइजर  अमृत नाग सहित आईसीडीएस पर्यवेक्षक श्रीमती गंगोतरिन ठाकुर, श्रीमती सरोज कुँवर, श्रीमती सरिता देवांगन एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।