बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को ईद के जश्न ने सिनेमाघरों में बहार लाने का काम किया। एक ओर जहां सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया, वहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भी रिलीज के 46वें दिन तगड़ी कमाई की है। ईद की नमाज के बाद दोपहर, शाम और रात के शोज में कमोबेश हर थिएटर में दर्शकों की भीड़ दिखाई दी है। खासकर, सलमान खान के फैंस ने उन्हें बंपर ईदी दी है, क्योंकि ‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी अधिक का बिजनस किया है। हालांकि, इन सब के बीच मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ को नुकसान हुआ है। त्योहार की छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय घट गई है।