Spread the love

ओडिशा पुलिस ने रविवार को रेप के आरोप में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारी 19 साल की पीड़ित छात्रा की शिकायत पर की गई है। वहीं, कांग्रेस ने प्रधान को सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

छात्रा ने घटना के रविवार को मंचेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 18 मार्च को उदित प्रधान ने डिनर के लिए बुलाया था, जहां एक कोल्ड ड्रिंक दिया गया। पीड़ित का दावा है कि उस ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया गया था। इसके बाद आरोपी एक होटल के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया।

ओडिशा पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट तथा अन्य सबूतों की जांच भी की जा रही है। वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि पार्टी अपने नेताओं को कब तक बचाती रहेंगी?

भाजपा बोली- कांग्रेस की चुप्पी भी एक तरह से अपराध में साथ देने जैसा है

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह बहुत शर्मनाक है, लेकिन अब चौंकाने वाली बात नहीं रही। इससे पहले बालासोर की पीड़ित की आत्महत्या का मामला सामने आया था, जिसमें बीजेडी और कांग्रेस के छात्र नेताओं पर लड़की की बदनामी करने का आरोप था। मालवीय ने पूछा-

QuoteImage

सवाल यह है कि आखिर ये पार्टियां अपने नेताओं को कब तक बचाती रहेंगी? कितनी और बेटियों को तकलीफ झेलनी पड़ेगी, तब जाकर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा?

QuoteImage

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चुप्पी भी एक तरह से अपराध में साथ देने जैसा है। अब समय आ गया है कि ऐसे मामलों में सच्चाई सामने लाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

12 जुलाई- छात्रा ने आत्मदाह किया, आरोपी अरेस्ट

  • छात्रा फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड BEd कोर्स में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। उसने 12 जुलाई को हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HoD) के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली थी।
  • घटना से पहले वह प्रिंसिपल के पास गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे अपनी शिकायत वापस लेने को कहा था। इसके बाद उसने आत्मदाह कर लिया था। छात्रा को पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने AIIMS भुवनेश्वर रेफर कर दिया था।
  • ओडिशा पुलिस ने 12 जुलाई को ही आरोपी HoD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया था। राज्य सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को सस्पेंड किया था। हालांकि, राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन के बीच 14 जुलाई को पुलिस ने प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया।
  • छात्रा 95 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी। उसने 14 जुलाई की देर रात भुवनेश्वर AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।