सूरजपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन तथा शिक्षक रामनिवास पटेल के सहयोग से यह अभियान महाविद्यालय परिसर से लेकर बिहारपुर बस स्टैंड चौक तक चलाया गया।
इस मार्ग पर कई मोड़ होने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क किनारे उगे बड़े-बड़े झाड़ियों के कारण वाहन चालकों को सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते थे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने इन झाड़ियों को साफ कर मार्ग को सुगम बना दिया है, जिससे अब सड़क पर दृश्यता बेहतर हो गई है और दुर्घटना की संभावना में कमी आएगी।
अभियान में 42 एनएसएस स्वयंसेवक, कार्यक्रम अधिकारी, और 2 शिक्षक मिलाकर कुल 45 सदस्यों की टीम ने एकजुट होकर योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार कराया गया, जिसकी व्यवस्था शिक्षक पिंटू कुमार गुप्ता एवं स्वयंसेवक शिवम तिवारी द्वारा की गई।