नई दिल्ली: मोबाइल फोन पर डेटा इस्तेमाल करने के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रिलायंस जियो ने अपना एंट्री-लेवल 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (जिसमें रोज 1 GB डेटा मिलता था) बंद कर दिया है। जियो के इस कदम के बाद भारती एयरटेल ने भी बुधवार से अपना लगभग इसी कीमत वाला प्लान हटा दिया है। इंडस्ट्री से जुड़े एग्जिक्यूटिव्स और एनालिस्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया (Vi) भी जल्द ही अपने कॉम्पिटिटर्स की तरह ही कदम उठा सकती है।
इसका मतलब है कि डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब कम से कम रोज 1.5 GB डेटा वाले प्लान से शुरुआत करनी होगी, जिसकी कीमत मौजूदा प्लान से अधिक होगी। जानकारों का कहना है कि इस कदम से टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ARPU (प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू) बढ़ेगी। कंपनियां इस स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल इसलिए कर रही हैं, क्योंकि अगले साल तक किसी बड़े टैरिफ हाइक (प्लान के दाम बढ़ने) की उम्मीद नहीं है।
कितना महंगा हो गया प्लान
ET की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के इस कदम के बाद मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी का नया बेस डेटा प्लान (1.5 GB डेटा डेली) अब 299 रुपये का हो गया है। यह पहले से 17% महंगा है। वहीं, भारती एयरटेल का ऐसा ही 1.5 GB डेटा वाला प्लान 319 रुपये का पड़ेगा। फिलहाल Vi अपने 299 रुपये वाले प्लान देता रहेगा, जिसमें रोज 1 GB डेटा मिलता है। हालांकि, ईमेल क्वेरी पर Vi ने कोई जवाब नहीं दिया।
महंगे प्लान
- डेटा इस्तेमाल के लिए अब न्यूनतम शुरुआत: 1.5 GB डेटा रोज वाले प्लान से
- जियो का पुराना एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान: 249 रुपये (1 GB डेटा रोज)
- जियो का नया बेस डेटा प्लान: 299 रुपये (1.5 GB डेटा रोज)
- जियो के नए प्लान की कीमत में बढ़ोतरी: 17% महंगा
- भारती एयरटेल का 1.5 GB डेटा रोज वाला प्लान: 319 रुपय
- वोडाफोन आइडिया (Vi) का मौजूदा प्लान: 299 रुपये (1 GB डेटा रोज)
- आम तौर पर 1 GB/दिन वाले प्लान की कीमत (28 दिनों के लिए): 299 रुपये