Spread the love

बीते दिनों बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख ने अपना घर ‘मन्‍नत’ खाली कर दिया। वह अब पाली हिल इलाके में रह रहे हैं। वजह मन्‍नत का रेनोवेशन है। अब ‘मिस्‍टर परफेक्‍शन‍िस्‍ट’ आमिर खान भी ऐसा ही करने वाले हैं। उन्‍हें अपना बांद्रा वाला घर खाली करना पड़ रहा है। आमिर खान का यह घर उनके फैंस के लिए एक आइकॉनिक जगह है। लेकिन अब कुछ महीनों के लिए आमिर को परिवार सहित अपना ठ‍िकाना बदलना होगा। उनकी बिल्‍ड‍िंग में रेनोवेशन का काम शुरू होना है।