नई दिल्ली: खेल जगत में पिछले कुछ समय से इजराइल का जमकर विरोध हो रहा है। इसी बीच नॉर्वे फुटबॉल महासंघ ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। नॉर्वे फुटबॉल महासंघ गाजा में मानवीय कार्यों के लिए इजराइल के खिलाफ होने वाले मैच से होने वाले मुनाफे को दान करेगा। इस फैसले से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी गुस्सा आ सकता है।
गाजा को दिया जाएगा मैच के मुनाफे का दाम
यह वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग गेम 11 अक्टूबर को ओस्लो में खेला जाएगा। महासंघ को टिकटों की बिक्री से कितनी कमाई होने की उम्मीद है यह अभी स्पष्ट नहीं है। नॉर्वे फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष लिसे क्लावेनेस ने आज एक बयान में इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नॉर्वे का फुटबॉल महासंघ गाजा में हो रही मानवीय पीड़ा को देखकर चुप नहीं रह सकता। इसलिए इजराइल के साथ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग गेम से होने वाले सारे मुनाफे को गाजा में मदद के लिए दान किया जाएगा।
नॉर्वे फुटबॉल महासंघ कर रहा तैयारी
नॉर्वे फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वे UEFA और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 11 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में 3,000 टिकट कम बेचे जाएंगे। आमतौर पर उलेवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय टीम के मैचों के लिए 26,000 दर्शक आते हैं। अक्टूबर 2023 से सुरक्षा कारणों से इजराइल अपने देश में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पा रहा है।



