नोएडा: थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। करीब साढ़े चार बजे एलिवेटेड रोड पर ट्रक और जगुआर कार की जबरदस्त टक्कर हुई। कार में सवार एक युवती और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान 19 साल की युवती की मौत हो गई। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
ये लोग थे कार में सवार
हादसे के समय कार कार में आयुष भाटी (18), नील पवार (18), फलक अहमद (19) और अंश (18) सवार थे। भीषण टक्कर के बाद सड़क पर कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाकर स्थिति को संभाला।
फलक के घरवालों में फैला आक्रोश
इस दर्दनाक घटना में फलक अहमद की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने ट्रक चालक की जल्द पहचान की मांग की। घटना स्थल पर पीड़ित परिवारों के सदस्य भी पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश के लिए एलिवेटेड रोड व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। साथ ही रूट पर पूछताछ भी की जा रही है।
ड्राइविंग सीट का हिस्सा पूरी तरह गायब
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और नंबर प्लेट से ट्रक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद थोड़ी देर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने फलक अहमद के परिजनों को जानकारी दी है। हादसा इतना तेज था कि जगुआर का ड्राइवर सीट का हिस्सा पूरी तरह से गायब हो गया।



