Spread the love

नई दिल्ली: हैदराबाद में चल रहे विंग्स इंडिया 2026 में अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट को ‘ बेस्ट एयरपोर्ट ‘ चुना गया है, जबकि HAL को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए सम्मानित किया गया है। इसके अलावा पांच अलग-अलग कैटेगिरी साल में पांच से दस मिलियन पैसेंजर की कैटेगिरी में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला है। औद्योगिक और एयर कनेक्टिविटी में पिछड़े बिहार को भी एविएशन का अवॉर्ड मिला है। वहीं बेस्ट एविएशन कंपनी में इंडिगो को अवॉर्ड मिला है। नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडु की उपस्थिति में गुरुवार शाम हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई।

नागर विमानन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और फिक्की द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित विंग्स इंडिया में HAL को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए सम्मानित किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर को कनेक्टिविटी के लिए पहचान मिली है। इसके अलावा भारत के एविएशन सेक्टर में बेहतरीन काम करने वाले टॉप राज्यों और इनोवेटर्स को भी अवॉर्ड्स दिए गए हैं। इन अवॉर्ड्स के जरिए एयरपोर्ट्स, एयरलाइंस, सर्विस प्रोवाइडर्स, मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन और राज्य सरकारों के कामों को सराहा गया।

किन-किन एयरपोर्ट को मिला अवॉर्ड्स

  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला।
  • केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु को सालाना 25 मिलियन से ज्यादा पैसेंजर्स को संभालने के लिए ‘बेस्ट एयरपोर्ट’ चुना गया।
  • पुणे एयरपोर्ट ने 10 से 25 मिलियन पैसेंजर्स प्रति वर्ष (MPPA) कैटेगरी में टॉप अवॉर्ड जीता।
  • लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को 5 से 10 MPPA सेगमेंट में बेस्ट एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला।
  • वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पोर्ट ब्लेयर को 5 मिलियन पैसेंजर्स से कम वाले एयरपोर्ट्स में बेस्ट चुना गया।
  • ईटानगर के होलांगी एयरपोर्ट ने RCS/UDAN स्कीम के तहत बेस्ट एयरपोर्ट का अवॉर्ड जीता।

एयरलाइंस और कनेक्टिविटी के अवॉर्ड्स

एयर इंडिया एक्सप्रेस को डोमेस्टिक कनेक्टिविटी के लिए अवॉर्ड मिला। स्टार एयर (घोडावत एंटरप्राइजेज प्रा. लि.) को रीजनल/UDAN कनेक्टिविटी के लिए सम्मानित किया गया। वहीं नॉन-शेड्यूल्ड ऑपरेशंस (NSOP) की बात करें तो इंडो पैसिफिक एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को NSOP-फिक्स्ड विंग अवॉर्ड मिला। पवन हंस लिमिटेड को NSOP-हेलीकॉप्टर के लिए अवॉर्ड दिया गया।