Spread the love

साल 2022 में ‘रॉकी भाई’ बनकर मजमा लूटने के बाद साउथ स्टार यश अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ लेकर फिर से सेंसेशन मचाने के लिए तैयार हैं। गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म से सभी अहम किरदारों के फर्स्ट लुक रिवील किए जा रहे हैं। कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के बाद अब नयनतारा का भी पहला लुक आ गया है।

यश ने 31 दिसंबर 2025 को नयनतारा का ‘टॉक्सिक’ से फर्स्ट लुक रिवील करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गंगा के रूप में पेश हैं नयनतारा।’

इससे पहले यश, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के भी पहले लुक जारी किए गए थे। हुमा को एलिजाबेथ के रोल में और कियारा को नादिया के किरदार में देखा जाएगा।

‘टॉक्सिक’ की कास्ट

‘टॉक्सिक’ के बारे में बता दें कि ये एक पीरियड गैंगस्टर फिल्म है। इसमें यश, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर नजर आएंगे।

6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इसे कन्नड़ और इंग्लिश में साथ में शूट किया जा रहा है। इसे कुल 6 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यश इस फिल्म को को-राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं।

‘रामायण’ में यश बनेंगे रावण

इसके अलावा यश के पास हिंदी फिल्म ‘रामायण’ के दोनों पार्ट है। वो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। उन्हें रावण के रोल में देखा जाएगा। पहला पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा, जिसमें रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में हैं।