Spread the love

कोटा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारां जिले के कलेक्टर को सलाह देते हुए कहा कि वे नरेश मीणा को पिस्टल और बंदूक का कोई लाइसेंस न दें। गहलोत ने रविवार को मांगरोल कस्बे में आयोजित आमसभा में यह बात कही। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नरेश मीणा नौजवान है, उसे लोग भड़का रहे हैं। कहीं उसने किसी की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और गोली चला दी, तो उसे जेल में भुगतना पड़ेगा।

नरेश मीणा पर गहलोत का आरोप, आदिवासियों को भड़का रहे हैं

गहलोत ने सभा में कहा कि नरेश मीणा हमारे आदिवासियों को भड़का रहा है, इसका कोई तुक नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि धारीवाल ने कहा था कि कंवरलाल मीणा ने वसुंधरा पर पिस्टल तान दी होगी और डराकर टिकट ले लिया। गहलोत बोले, यह नरेश मीणा है, और मैं बारां के कलेक्टर से कहना चाहता हूं कि अगर यह कहीं से भी पिस्टल के लिए आवेदन करे, तो इसे कोई लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा कि यह नौजवान है, इसे लोग भड़का देंगे। अगर इसने किसी की कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली चला दी, तो इसकी जिंदगी खराब हो जाएगी, जेल में भुगतना पड़ेगा। देवली-उनियारा की घटना के कारण इसे पहले भी छह महीने जेल जाना पड़ा था। यह आखिर चाहता क्या है? अपना भविष्य क्यों बर्बाद कर रहा है?

कांग्रेस को मीणा वोट में सेंध का डर

मांगरोल की सभा में गहलोत के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस नरेश मीणा को लेकर चिंतित है। पार्टी को डर है कि नरेश कांग्रेस के कोर आदिवासी मीणा वोट बैंक में सेंध न लगा दे। गहलोत ने सभा में विशेष रूप से कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मीणा समाज के लोगों को समझाएं कि वोट खराब न करें और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को कामयाब बनाएं। गहलोत ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मीणा समाज कांग्रेस के साथ खड़ा रहेगा।’