Spread the love

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का शेड्यूल जारी हो गया है। लीग का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2023 सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। 9 जनवरी को यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर भारत ने महिला विश्व कप का खिताब जीता था। इस मैदान पर टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल और एलिमिनेटर समेत अगले 11 मुकाबले वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में होंगे।

सीजन में दो डबल हेडर मुकाबले होंगे

महिला प्रीमियर लीग 2026 में दो डबर हेडर खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर 10 जनवरी और दूसरा 17 जनवरी को होगा। दोनों ही मुकाबलों में यूपी वॉरियर्स की टीम हिस्सा लेगी। नवी मुंबई लेग का आखिरी मैच 17 जनवरी को दिल्ली और आरसीबी के बीच होगा। 18 जनवरी को रेस्ट डे रखा गया है। 19 से वडोदरा लेग की शुरुआत होगी। गुजरात और आरसीबी की टीम दूसरे लेग के पहले मैच में भिड़ेगी।

टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में

5 टीमों की इस लीग में सभी को 8-8 मैच खेलने हैं। पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। एलिमिनेटर की विजेता और टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम के बीच खिताबी मुकाबला होगा।