Spread the love

टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। उन्होंने 23 मई 2025, शुक्रवार को दिल्ली में आखिरी सांस ली। वो 54 साल के थे। उनके आकस्मिक निधन से सभी सन्न हैं। उनके जानने वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। मनोज बाजपेयी से लेकर सोनू सूद, विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल सहित कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।

Mukul Dev के दोस्त विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल ने खुद को अलग-थलग कर लिया था। वो घर से बाहर कम निकलता था और लोगों से भी बहुत कम मिलता था। इस वजह से वो अकेले पड़ गए थे। वहीं, मुकुल की दोस्त दीपशिखा नागपाल ने बताया कि उन्होंने जीते जी अपनी खराब हेल्थ के बारे में किसी से कुछ नहीं बताया था। वो बस दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप पर जुड़े थे, जहां अक्सर बात करते थे। पर कभी अपनी तकलीफ नहीं शेयर की।