नई दिल्ली: रिलायंस इडंस्ट्रीज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर को भारत में बिजनस शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को भारत में ब्रोकरेज फर्म के तौर पर काम शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अब ये कंपनी शेयर बाजार में लोगों को शेयर खरीदने और बेचने में मदद कर सकती है। यह कंपनी जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस खबर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर BSE पर करीब 5 फीसदी बढ़कर 329.30 रुपये पर पहुंच गए।
कंपनी का लक्ष्य भारतीय निवेशकों को कम कीमत पर टेक्नोलॉजी की मदद से शेयर खरीदने-बेचने की सुविधा देना है। इसकी पेरेंट कंपनी JioBlackRock Investment Advisers में जियो फाइेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक की 50:50 फीसदी हिस्सेदारी है। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स को पहले ही कारोबार शुरू करने के लिए सेबी से मंजूरी मिल चुकी है। अब ब्रोकिंग लाइसेंस मिलने से जियो ब्लैकरॉक भारत के लोगों को इन्वेस्टमेंट के सारे सॉल्यूशन देने में सक्षम हो जाएगी।