नई दिल्ली: भारत को वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताने वाले एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि, संन्यास के इतने साल बाद भी धोनी लाइमलाइट में रहते हैं। इसकी वजह है कि धोनी अब भी आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को एक बार फिर रिटेन कर लिया है। हालांकि, माही की अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। उस वीडियो में धोनी प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।
प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आए एमएस धोनी
44 साल के महेंद्र सिंह धोनी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में माही प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। धोनी ने बेज टीशर्ट और ब्लैक कारगो पहन रखा था। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक गॉगल भी लगा रखे थे।
आईपीएल 2026 के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे एमएस धोनी
रिपोर्ट के अनुसार, धोनी रोजाना लगभग साढ़े चार घंटे अपनी फिटनेस और पावर हिटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके अभ्यास में हाई-इंटेंसिटी जिम सेशन शामिल है। इसके अलावा लगभग दो घंटे की बल्लेबाजी शामिल है, जिसमें खास तौर पर मैच को फिनिश करने और लंबी दूरी के शॉट मारने पर ध्यान दिया जा रहा है।



