Spread the love

नई दिल्ली: आईपीएल इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल ट्रेड डील चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो सकती है। दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच स्वैप डील हो सकती है, जिसमें संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स को देगी। हालांक, इस डील में अब एक बड़ा ट्विस्ट आया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स रविंद्र जडेजा के आने से तो खुश है। लेकिन, वह सैम करन वाली डील से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं।

सैम करन के बदले मथीशा पथिराना चाहती है आरआर

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रविंद्र जडेजा के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को सैम करन को भी देने का ऑफर किया। लेकिन 2008 की चैंपियन टीम डील के दूसरे हिस्से (सैम करन) से संतुष्ट नहीं है। उनकी (राजस्थान रॉयल्स) निगाहें श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर हैं। हालांकि, चेन्नई अपने युवा गेंदबाज को जाने देने के लिए तैयार नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले सालों में पथिराना फ्रेंचाइजी में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं

एमएस धोनी ने की रविंद्र जडेजा से बात

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि राजस्थान सैमसन के बदले में एक भारतीय स्पिनर लेने के लिए उत्सुक था और शुरू से ही जडेजा के लिए जोर दे रहा था। दरअसल, रविंद्र जडेजा की डील फाइनल करने से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जडेजा के साथ लंबी बातचीत की थी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘धोनी ने जडेजा से उनकी रुचि जानने के लिए बातचीत में हिस्सा लिया और केवल ऑलराउंडर के राजस्थान जाने पर सहमत होने के बाद ही बातचीत आगे बढ़ी।’