तेल अवीव: ईरान के साथ 12 दिन तक चली भीषण लड़ाई को इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपनी बड़ी कामयाब कहा है। मोसाद के हेड डेविड बर्निया ने कहा कि इजरायल आने वाले कई सालों तक ईरान में मौजूद रहेगा क्योंकि उनकी एजेंसी ने ईरान में किए गए ऑपरेशन में ‘अकल्पनीय’ कामयाबी हासिल की है। बर्निया ने बुधवार को अपने एजेंटों के साथ एक बैठक में ये बात कही है। उन्होंने कहा कि आने वाले कई सालों तक मोसाद के लिए ईरान एक सुरक्षित जगह बनी रहेगी। इजरायल का ईरान में सक्रियता बनाए रखने का दावा वहां की सेना और ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को सीधी चुनौती की तरह है।
डेविड ने येद वाशेम होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के दौरान यह दावा किया है। उन्होंने अपने एजेंट्स से स्पष्ट कहा कि हम ईरान में बने रहेंगे, जैसे कि हम वर्षों से वहां रहे हैं। इजरायल ने ईरान में 13 जून को हमला किया था। इजरायल के हमले में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडर और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे। इस ऑपरेशन में मोसाद की रणनीति को माना गया था। दावा है कि मोसाद ने ही जमीन पर ईरानी सैन्य अफसरों और परमाणु वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके बाद हमले किए गए।



