मुंबई: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) की सहायक कंपनी है भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)। इसका मुख्यालय झारखंड के धनबाद में है। इसके शेयर (BCCL IPO) आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। इसके आईपीओ में जिन्हें शेयर मिला था, उनका पैसा एक ही दिन में डबल हो गया।
शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग
बीसीसीएल के शेयर आज शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत के साथ लिस्ट हुए। एनएसई (NSE) पर ये शेयर 45 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 23 रुपये से 95.6% ज्यादा था। वहीं, बीएसई (BSE) पर ये 45.21 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 96.6% की बढ़ोतरी दिखाता है। कंपनी का 1,071 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल ही आया था। यह आईपीओ पूरी तरह से कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) की तरफ से ऑफर फॉर सेल (OFS) था और इसे निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला।
147 गुना ओवरसब्सक्राइब
बीसीसीएल आ काईपीओ कुल मिलाकर 147 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें संस्थागत निवेशकों, गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों, सभी श्रेणियों में इसकी भारी मांग देखी गई थी। लिस्टिंग से पहले, भारत कोकिंग कोल का मूल्यांकन 10,711 करोड़ रुपये था।
क्या करती है कंपनी
भारत कोकिंग कोल भारत में कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक है। यह देश के घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन का लगभग 60% हिस्सा अकेले ही खनन करता है। साल 1972 में स्थापित यह कंपनी झारखंड और पश्चिम बंगाल में 34 कोलयले की खदानें ऑपरेट करती है। इन खदानों में अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट, दोनों तरह के ऑपरेशन शामिल हैं। इसके मुख्य ग्राहक स्टील और पावर कंपनियां हैं।



