Spread the love

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ शेयरों के रिटर्न में कमी नहीं आई है। कई पेनी स्टॉक निवेशकों को धड़ाधड़ रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक शेयर ऐसा है जिसने मात्र 18 दिन में पैसा डबल यानी दोगुना कर दिया है। इस पेनी स्टॉक की कीमत 7 रुपये से भी कम है। इसमें आज यानी शुक्रवार को भी अपर सर्किट लगा। इस शेयर का नाम कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड (Covance Softsol Ltd) है।