Spread the love

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी की सफाई घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) के मुंबई ऑफिस में देखा गया। इस केस की चल रही जांच के बीच एक्टर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।

Dino Morea जब ED ऑफिस के बाहर पहुंचे तो मीडिया ने उनसे रिएक्शन लेने की कोशिश की। इस दौरान वो मुस्कुराते हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने सवालों का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए जल्दी से बैलार्ड पियर में ईडी ऑफिस के अंदर जाते देखा गया।

डिनो और उनके भाई के घर-ऑफिस में तलाशी

ईडी ने इसी मामले के सिलसिले में 6 जून को डिनो और उनके भाई सैंटिनो मोरिया के मुंबई स्थित घरों और ऑफिस की तलाश ली थी।

डिनो के भाई के आरोपी से जुड़े हैं तार?

डिनो के भाई सैंटिनो ने अरेस्ट किए गए बिचौलिए केतन कदम की वाइफ पुनीता केतन कदम के साथ मिलकर ‘यूबीओ राइडज प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की इलेक्ट्रिक कार्ट कंपनी की सह-स्थापना की थी। कदम ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के मीठी नदी के गाद निकालने के घोटाले में मुख्य भूमिका निभाई है। तब ईडी ने डिनो को तलब किया था।

केतन कदम के साथ है रिश्ता

हालांकि, डिनो के पास फर्म में कोई आधिकारिक पद नहीं था, लेकिन दो दशकों से अधिक समय तक कदम के साथ उनके पर्सनल रिश्ते के कारण वे ईडी की जांच के दायरे में आ गए। ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या ‘यूबीओ राइडज’ से जुड़े निवेश और अन्य संपत्तियों को इस घोटाले से मिली आय से बनाया गया है। कथित तौर पर ये घोटाला 65 करोड़ का है। हालांकि, डिनो ने अभी तक इस मामले में अपनी कोई भागीदारी पर बयान नहीं दिया है।

‘हाउसफुल 5’ में नजर आए डिनो

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया है, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस सहित तकरीबन 19 सितारे हैं।