हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपने भारतीय फैंस के बीच धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। उनकी जासूसी एक्शन थ्रिलर ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ शनिवार, 17 मई को भारत में रिलीज हो रही है। बाकी दुनिया में यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हिंदुस्तान में इस फ्रेंचाइज की सुपर सक्सेस के कारण ही इसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते पहले रिलीज किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ओपनिंग डे पर यह धमाकेदार शुरुआत करने वाली है।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दो साल पहले 2023 में रिलीज ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ की सीक्वल है। पिछली फिल्म ने भारत में शानदार सफलता हासिल की थी। इस फिल्म ने जहां दुनियाभर में 4725 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं भारत में 131.25 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई थी।



