Spread the love

केपटाउन: साउथ अफ्रीका की लीग एसए20 में एमआई केपटाउन डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं। निकोलस पूरन, रेयान रिकेल्टन, ट्रेंट बोल्ट और कागिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी उनके पास हैं। इसके बाद भी लीग में अभी तक मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी को एक जीत नहीं मिली है। 5 मैचों में टीम चार हार चुकी है जबकि एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। 5 मैचों में दो पॉइंट के साथ एमआई की टीम टेबल में आखिरी नंबर पर है।

88 रनों पर सिमटी एमआई की टीम

एसए20 के 13वें मुकाबले में एमआई केपटाउन का सामना पार्ल रॉयल्स से था। पहले बैटिंग करने उतरी एमआई की पारी सिर्फ 88 रनों पर सिमट गई। रेयान रिकेल्टन और रासी वैन डेर डूसेन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। पिच में गेंदबाजों के लिए मदद थी रॉयल्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। 17 रन बनाने के लिए पूरन ने 25 जबकि 18 रन बनाने के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 24 गेंदों का सामना किया। दोनों के बीच 33 गेंद पर 24 रनों की साझेदारी हुई।8 रन बनाने में एमआई ने अपने आखिरी 6 विकेट खो दिए। 19वें ओवर में टीम की पारी सिमट गई। सिकंदर रजा ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। नकोबानी मोकोएना और ओट्नील बार्टमैन ने दो-दो बल्लेबाजों के शिकार किए। मुजीब उर रहमान के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन ही बने।