Spread the love

नई दिल्ली: हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिसके घर में मैगी न बनती हो। वहीं काफी घर ऐसे भी हैं जहां सुबह की शुरुआत नेस्कैफे कॉफी के साथ होती है। अगर आप भी इनमें शामिल हैं तो सावधान होने की जरूरत है। इन चीजों को नेस्ले कंपनी बनाती है। यह स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल कंपनी है।

नेस्ले (यूएसए) ने कहा है कि वह अपने खाने और पीने के सामान से सिंथेटिक रंग साल 2026 तक पूरी तरह हटा देगी। कंपनी ने कहा कि नेस्ले यूएसए यह बता रही है कि वह अमेरिका में अपने खाने-पीने के सामान से एफडी एंड सी रंग पूरी तरह से हटाने का काम साल 2026 के मध्य तक पूरा कर लेगी।

कंपनी ने कहा- खोज रहे विकल्प

कंपनी का कहना है कि वह पिछले दस सालों से अपने प्रोडक्ट से सिंथेटिक रंग हटा रही है। साथ ही, वह खाने को बनाने के तरीके में बदलाव करके दूसरे विकल्प भी खोज रही है। कंपनी ने कहा कि यह काम अगले 12 महीनों में पूरा हो जाएगा। कंपनी का मकसद है कि वह अच्छी क्वालिटी के पौष्टिक खाने और पीने के सामान बनाए।