Spread the love

भोपाल में कल बुधवार यानी 27 अगस्त को लोकल हॉली-डे रहेगा। गणेश चतुर्थी के चलते शहर में सरकारी छुट्‌टी रहेगी। सभी सरकारी दफ्तर कल बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा।

इस साल भोपाल के लिए 4 लोकल हॉली-डे घोषित किए गए थे। इनमें 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी भी शामिल है। इस वजह से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। इस दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेगी। परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद रहेंगे।

भोपाल गैस त्रासदी पर भी छुट्‌टी रहेगी भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर (बुधवार) को भी लोकल हॉली-डे रहेगा। यह केवल भोपाल शहर के लिए रहेगा। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे। बता दें कि इससे पहले 4 में दो अवकाश हो चुके हैं। मकर संक्रांति और रंगपंचमी पर भी लोकल हॉली-डे था।