Spread the love

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। जब इस फिल्म की टीजर रिलीज किया गया था, तब लीड एक्टर रणवीर सिंह और हीरोइन सारा अर्जुन के 20 साल एज गैप पर खूब हो-हल्ला मचा था। अब फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

सारा अर्जुन ने NDTV से बात करते हुए बताया कि फिल्म रिलीज होने से पहले वो सोशल मीडिया से दूर थीं। इस वजह से उम्र के अंतर को लेकर हुई बहस और आलोचना उन तक नहीं पहुंची। उन्होंने कहा, ‘सारा शोर सोशल मीडिया पर ही है ना, है ना? और मैं वहां ज्यादा एक्टिव नहीं हूं। मैंने उसमें ज्यादा हिस्सा नहीं लिया। मुझे लगता है कि सबकी अपनी-अपनी राय होती है। मैं ‘जियो और जीने दो’ में यकीन रखती हूं। ये उनकी राय है। इससे मेरे विचारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे कहानी पता थी। मुझे पता था कि उम्र का अंतर जायज है, बस इतना ही।’

सोशल मीडिया से दूर रहती हैं सारा

सारा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि वो इन सब चीजों से थोड़ा दूर रहती हैं। उनके माता-पिता उन्हें अच्छी-अच्छी चीजें दिखाते हैं। और वो इसे इंजॉय करती हैं। वो कहती हैं, ‘मैं सोशल मीडिया पर अभी भी बहुत कम एक्टिव हूं। सोशल मीडिया की खबरें पढ़ने की बात है तो ये सब फिल्म रिलीज होने से पहले की बात है, इसलिए उस समय मैं शायद ही कुछ चेक करती थी।’

घूमने निकल जाती हैं

सारा की पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल में हुई है। वहां पढ़ाई के दौरान कोई गैजेट नहीं था। स्कूल से निकलने के बाद वो इतनी बिजी हो गईं कि इसकी आदत नहीं पड़ी। इसलिए उन्हें अभी तक इसकी हैबिट नहीं है। और अपने बारे में इस बात को वो पसंद करती हैं। उनका कहना है कि वो इसका इस्तेमाल तभी करती हैं, जब सच में जरूरत होती है। या कुछ कहना चाहती हैं या पोस्ट करना चाहती हैं। वरना एंटरटेनमेंट के लिए दूसरी चीजों को चुनती हैं। खाली समय में घूमने निकल जाती हैं। एक जगह पर उनसे बैठा नहीं जाता है।सारा अर्जुन ने ‘धुरंधर’ फिल्म में पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली (राकेश बेदी) की बेटी यालिना जमाली का किरदार निभाया है। रणवीर का किरदार यालिना को अपने प्यार में फंसाने की साजिश रचता है। दोनों की शादी भी हो जाती है।