ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने निजी जिंदगी में बहुत तकलीफें सही हैं और कई बीमारियां झेली हैं। उन्होंने अकसर ही अपने हेल्थ इशूज और मानसिक स्थिति के बारे में बात की है। सुनैना आज एकदम फिट हो गई हैं, जबकि कभी उनका वजन 140 किलो था और जानलेवा बीमारियों ने घेरा हुआ था। वह सर्वाइकल कैंसर का भी शिकार रहीं। सुनैना उन सभी बीमारियों से काफी मजबूती के साथ लड़ीं और ठीक हो गईं, पर अब वह एक नई परेशानी से जूझ रही हैं, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर बताया है।
सुनैना रोशन ने कुछ समय पहले सर्वाइकल लिंफोमा और ग्रेड 3 फैटी लिवर की बीमारी से जूझने के बारे में बात की थी। अब उन्होंने सोशल एंग्जाइटी के बारे में बात की है। सुनैना ने बताया है कि उनकी हालत कैसी हो जाती है। इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।
सुनैना रोशन ने वीडियो शेयर कर बताया अपना हाल
सुनैना रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में मौजूदा परेशानी को लेकर दर्द साझा किया है। वह एक ऑथर और वेलनेस एडवोकेट हैं। सुनैना ने बताया, ‘आज भी कभी-कभी मेरे पैर कांपने लगते हैं और मेरा दिमाग जरूरत से ज्यादा तेजी से सोचने लगता है। लेकिन मैंने यह भी सीख लिया है कि पीछे हटना मुझे कमजोर नहीं बनाता। बल्कि यह मुझे अटूट बनाता है, क्योंकि मैं खुद को चुन रही हूं। अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो मैं आपके साथ हूं। हम सब धीरे-धीरे, एक-एक करके इस रास्ते को खोज रहे हैं।
बताया सोशल एंग्जाइटी कैसे उन्हें कर रही प्रभावित
सुनैना ने बताया कि सोशल एंग्जाइटी उनके रोजमर्रा के व्यवहार को किस हद तक प्रभावित कर रही है। वह बोलीं, ‘आप जानते हैं, सोशल एंग्जाइटी एक ऐसी चीज है, जिससे हममें से बहुत से लोग जूझते हैं, भले ही हम इसके बारे में बात न करें। यह एक ऐसी भावना है, जो कमरे में घुसने से पहले आ जाती है। किसी बात के बारे में आप जरूरत से ज्यादा सोचते हो तो सोशल एंग्जाइटी है। आप इस बात की चिंता करते हो कि लोग आपको जज कर रहे हैं, जबकि असल में कोई आपको जज नहीं कर रहा होता। मैंने भी इसका सामना किया है, और अभी भी कभी-कभी इसका सामना करती हूं।
पैर कांपने लगते हैं और सुन्न हो जाते हैं…
सुनैना ने बताया कि जब उन्हें सोशल एंग्जाइटी होती है, तो उनके साथ क्या होता है। वह बोलीं, ‘जब मेरे आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं, तो मेरे पैर कांपने लगते हैं। पैर सुन्न हो जाते हैं और अस्थिर महसूस होते हैं। इसलिए मुझे किसी के सहारे की जरूरत होती है। सच कहूं तो, इसी वजह से मैं सोशल मीडिया से दूर रही हूं।’ सुनैना ने फिर बताया कि सोशल मीडिया से ब्रेक लेने, मेडिटेशन, रेगुलर थेरेपी सेशन और खुद से बात करने से उन्हें काफी मदद मिली है।
सुनैना ने कैंसर के सहित झेलीं ये बीमारियां
मालूम हो कि सुनैना रोशन सर्वाइकल कैंसर सहित 6 गंभीर बीमारियों से जूझ चुकी हैं। उन्हें डायबिटीज, फैटी लीवर, स्लीप एपनोइया, हार्ट संबंधी परेशानी और हाइपरटेंशन जैसी परेशानियां हो गई थीं। जब सुनैना को कैंसर होने का पता चला था, तो उनकी कीमोथैरेपी चली, जिसमें सारे बाल झड़ गए थे। इससे वह डिप्रेशन में चली गईं और ज्यादा खाने लगी थीं। और तो और सुनैना एक समय घरवालों से भी अलग रहने लगी थीं और पापा राकेश रोशन के साथ कुछ मतभेद भी हो गए थे।



