पटना: 10 सर्कुलर रोड के सरकारी आवास में करीब दो दशक तक रहने के बाद अब लालू प्रसाद यादव का परिवार वहां से शिफ्ट होने की तैयारी में है। सरकार द्वारा बंगला वापस लिए जाने के बाद लालू परिवार अब पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित अपने पुराने निजी मकान में रहने जाएगा। यह मकान सुभाष यादव के बंगले से सटा हुआ है, जहां इन दिनों तेज़ी से जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य चल रहा है।
जानिए कहां होगा नया लालू आवास
एक अखबार के सूत्रों के अनुसार, 14 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद लालू परिवार इस नए-पुराने आवास में प्रवेश कर सकता है। हालांकि पटना के महुआबाग इलाके में भी लालू परिवार का एक नया बंगला निर्माणाधीन है, लेकिन उसके पूरी तरह तैयार होने में अभी कुछ महीने का समय लग सकता है। इसी कारण अंतरिम व्यवस्था के तौर पर वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित इस मकान को प्राथमिकता दी जा रही है।
मजदूर तेजी से काम में जुटे
इस आवास के निर्माण और मरम्मत कार्य में तेजी लाई गई है। लगभग दो दर्जन मजदूर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं, ताकि मकान को जल्द से जल्द रहने लायक बनाया जा सके। घर के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों में आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। फिलहाल पेंटिंग, फिनिशिंग और इंटीरियर से जुड़े काम अंतिम चरण में हैं।
नए लालू आवास में 5 बेडरूम और 2 बड़े हॉल
जानकारी के मुताबिक, इस मकान में कुल पांच बेडरूम और दो बड़े हॉल बनाए गए हैं, जिससे पूरे परिवार के रहने की समुचित व्यवस्था हो सके। इसके साथ ही एक बड़ा गार्डन एरिया भी विकसित किया जा रहा है, जो
महुआबाग वाला बंगला बनने में अभी काफी समय
महुआबाग इलाके में बन रहे बंगले को लेकर इसे लालू परिवार का दीर्घकालिक आवास माना जा रहा है, लेकिन जब तक वह पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित यही मकान अस्थायी ठिकाना होगा। इधर, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राबड़ी देवी को जो सरकारी बंगला आवंटित था, उसे अब सरकारी कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। कुल मिलाकर, 10 सर्कुलर रोड से विदाई के बाद लालू परिवार के आवास को लेकर यह एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।



