Spread the love

तेलुगू फिल्‍मों की मशहूर एक्‍ट्रेस और मोहन बाबू की बेटी लक्ष्‍मी मांचू का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्‍ट्रेस ने X पर एक पोस्‍ट शेयर कर ना सिर्फ इसकी जानकारी दी है, बल्‍क‍ि यह भी दावा किया है कि हैकर ने उनका मोबाइल नंबर ढूंढ़ लिया है। लक्ष्‍मी ने एक के बाद एक कई स्‍क्रीशॉट्स शेयर कर डरावनी आपबीती बताई है और साथ ही फैंस को भी सचेत रहने ही ह‍िदायत दी है, क्‍योंकि एक्‍ट्रेस के अकाउंट से अब उनके फैंस और फॉलोअर्स को पैसे मांगने वाले डायरेक्‍ट मैसेज भेजे जा रहे हैं।