भोपाल| त्रिमूर्ति आदर्श शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा संस्कृति संचनालय मध्य प्रदेश शासन के वित्तीय सहयोग से राजधानी भोपाल में बैरसिया तहसील के ग्राम ठेंकपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला एवं दीप पूजन कर किया गया इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया |
जिसमे अपनी कविताएं प्रस्तुत करने भोपाल से श्री कृष्ण कुमार नागर विदिशा से श्री रवि मांझी एवं श्री नीलेश दुबे एवं बैरसिया से श्रीअनिल धाकड़ सहित श्रीअमित छाबड़ा ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया जिसने श्रोताओं ने कवितायें सुनकर खूब आनंद लिया|
इस अवसर पर कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत ठेंकपुर के सरपंच अनिल धाकड़ , उप सरपंच रवि धाकड़ वरिष्ठ समाज सेवी अमित चौहान एवं संस्था के अध्यक्ष रघुवीर सिंह जाट कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पधारे कवियों को संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र एवं संस्था का मोमेंट को देकर सम्मान किया गया |



