Spread the love

मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्‍धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की सीमा को छूने के लिए एक ऑल-फीमेल ग्रुप में शामिल हो रही हैं। वह अरबपति जेफ बेजोस के रॉकेट में 5 महिला सदस्‍यों के साथ स्‍पेस में जाएंगी। ‘फायरवर्क’ और ‘कैलिफोर्निया गर्ल्स’ की सिंगर को ‘अमेजन’ के संस्थापक की स्‍पेस कंपनी ‘ब्लू ओरिजन’ के एक रॉकेट में पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर से अधिक ऊपर ले जाया जाएगा। यह न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है।