Spread the love

‘बिग बॉस 18’ में नजर आईं कशिश कपूर पर हाल ही मुंबई की एक डिजाइनर ने 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया और यह भी दावा किया कि एक्ट्रेस ने उनसे कथित तौर पर गाउन पहनने के लिए लिया था, पर उसे एकदम खराब करके लौटाया। अब कशिश कपूर की टीम ने डिजाइनर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।

डिजाइनर स्मिता श्रीनिवास एक पोस्ट में लिखा था कि कशिश कपूर ने वो गाउन ऐसी हालत में लौटाया, जिसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। वह गीला था और धूल भरी हुई थी। साथ ही दावा किया था कि कशिश ने एक कोलैबोरेशन के लिए उनसे गाउन मांगा था, पर उससे बर्बाद करके लौटाया। डिजाइनर ने कशिश कपूर से मुआवजा तक मांगा था। हालांकि, इसके बाद कशिश कपूर ने उस डिजाइनर को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।

कशिश कपूर का डिजाइनर के खिलाफ एक्शन, मानहानि का केस दायर

अब कशिश कपूर ने स्मिता श्रीनिवास पर मानहानि का केस किया है। सोर्सेज के मुताबिक, एक्ट्रेस की तरफ से डॉट मीडिया ने दो महिला कर्मचारियों की पर्सनल कॉन्टेक्ट डिटेल जानबूझकर लीक करने के लिए डिजाइनर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। एजेंसी की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए डिजाइनर ने इन दो महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता को खतरे में डाल दिया है।

यह बोली कशिश कपूर की टीम

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने पहले ही इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ इंटरनल एक्शन ले लिया था, जिसके कारण यह सब शुरू हुआ था। टीम जब इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही थी, तभी यह घटना घटी।

क्या है कशिश कपूर का डिजाइनर संग विवाद?

मालूम हो कि डिजाइनर स्मिता श्रीनिवास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि जो गाउन कशिश कपूर को दिया गया, वह 85 हजार रुपये का था। उसे बनाने में कई दिन लगे थे, पर एक्ट्रेस को यह 40 हजार रुपये में दिया गया। पर इसकी हालत ऐसी है कि अब दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। डिजाइनर ने यह भी कहा कि उन्होंने कशिश कपूर से कहा कि या तो वह गाउन खरीद लें या फिर मुआवजा दें। कशिश पहले तो टालती रहीं और फिर डिजाइनर को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया।