Spread the love

इस वक्त अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अपने नए लुक को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। अनन्या और कार्तिक पिछले कुछ समय से धर्मा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की’ शूटिंग में व्यस्त हैं। जो लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दोनों काफी टैन दिख रहे हैं । कार्तिक के बालों को मोहॉक स्टाइल में स्टाइल किया गया है जबकि अनन्या पांडे को गोल्डन हाइलाइट्स में नजर आ रहा है।

वहीं इस महीने की शुरुआत में कार्तिक ने पासपोर्ट के पीछे दोनों की किसिंग वाली एक सिज़लिंग तस्वीर दिखाई थी। खैर, बीती रात कार्तिक ने एक वीडियो के साथ अपनी अनन्या का शेड्यूल रैप की घोषणा की, जिसमें वे अपने फेवरेट ट्रैक ‘धीमे धीमे’ पर एक साथ नाचते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस क्लिप ने दिल जीत लिया है लेकिन उनकी नई तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रोल के निशाने पर है।